Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

प्रकृति का बंधन ही, जीवन का स्पंदन ,आया हरेला का त्यौहार, हर हाथ वृक्ष लगे हजार: एसडीएम नेगी

खबर शेयर करें -


डोईवाला

हरेला पर्व पर डोईवाला की नवनिर्मित तहसील परिसर उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने पौधारोपण किया।

हरेला पर्व पर डोईवाला उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, और सामाजिक संगठनों ने नवनिर्मित तहसील परिसर में संयुक्त फलदार छायादार, छायादार, औषधीय युक्त पौधारोपण कर उप जिलाधिकारी डोईवाला नेगी ने हरेला पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड का हरियाली पर्व सभी क्षेत्रवासियों को हरेला पर्व पर एक एक पेड़ लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण से मुक्ति मिलती है और प्रकृति का बंधन ही, जीवन का स्पंदन ,आया हरेला का त्यौहार, हर हाथ वृक्ष लगे हजार यही क्षेत्रवासियों से अपील है इसीलिए नवनिर्मित तहसील परिसर में हरेला पर्व पर विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष लगाकर पर्यावरण से सुरक्षित रखने का कार्य के द्वारा किया गया है धन्यवाद के पात्र हैं
फलदार पौधों को लगाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैती आंदोलन के प्रणेता पदम शकल्याण सिंह रावत, व्यापारी ईश्वर चंद अग्रवाल, डोईवाला उद्यान अधिकारी श्वेता चौहान, नगर पालिका वरिष्ठ अधिकारी सचिन रावत, मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल, आरती लखेड़ा, हरविंदर सिंह (हंसी ), भारत गुप्ता, हृदय राम डोभाल, अमरदेव उनियाल, रोहित बडोला, एडवोकेट मनोहर सैनी, तहसील प्रशासन , परवादून बार एसोसिएशन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  बस दुर्घटना पर विधायक डा. मोहन बिष्ट सहित दर्जनों समाजसेवियों ने जताया गहरा दुःख! पढ़ें शोक समाचार...