देहरादून/ डोईवाला
उत्तराखंड राज्य किसान सैनिक एकता मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम पांचाल द्वारा क्षेत्र में लोकहित और जनहित के कार्य लगातार कई वर्षों से किए जाते रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य किसान सैनिक एकता मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम पांचाल द्वारा क्षेत्र में लोकहित और जनहित के कार्य लगातार कई वर्षों से किए जाते रहे हैं जैसे कि किसी जरूरतमंद की मदद करना किसी भूखे को भोजन कराना गोवंश की रक्षा करना तथा माता नलो वाली देवी मंदिर समिति के सदस्य के रूप में वहां पर आवश्यकतानुसार विकास कार्य कराना यही मुख्य रूप से उनका उद्देश्य और लक्ष्य रहा है। समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर जाकर भूखे एवं निर्धन लोगों को भोजन आदि का वितरण करना इनका मुख्य लक्ष्य है इसी कड़ी में आज दिनांक 19 जुलाई 2023 को प्रेम पांचाल के द्वारा देहरादून धूम चिकित्सालय के सामने स्थित निर्धन लोगों को भोजन के पैकेट वितरण करने का संकल्प लिया गया है जो कि काबिले तारीफ है राज्य किसान एकता मंच के समस्त सदस्यों से अनुरोध है कि जो भी लोग इसमें अपना सहयोग देना चाहते हैं तो प्रेम से संपर्क करें 12:00 वे अपने निवास से भोजन वितरण के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्य किसान एकता मंच एवं सैनिक एकता मंच ने
दून हॉस्पिटल में मरीजों को किया भोजन वितरित।
डोईवाला।
राज्य किसान एकता मंच एवं सैनिक एकता मंच द्वारा समाजिक रूप से सेवा भाव से दून हॉस्पिटल देहरादून में
मरीजों एवं उनके साथ में आए तीमारदारों पूरी आलू के पैकेट का वितरण किया।
राज्य किसान एकता मंच एवं सैनिक एकता मंच के पदाधिकारी दून हॉस्पिटल देहरादून मैं पूरी और आलू की सब्जी के पैकेट वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष प्रेम पंचाल द्वारा बनाए गए जिसमें राज्य किसान एकता मंच के प्रवक्ता डॉ सुमेर चंद ‘रवि, दरपान बोरा, संरक्षक उदय चंद पाल दुधली क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष अशोक वर्मा, मीडिया प्रभारी बुलंदशहर के चौधरी राजवीर सिंह चौधरी और हमारे साथ राज्य किसान सैनिक एकता मंच की टीम द्वारा दून हॉस्पिटल में मरीजों एवं उनके साथ में आए तीमारदारों को पैकेट का वितरण किया। इस पुण्य कार्य के लिए राज्य किसान एकता मंच प्रेम पांचाल जी का धन्यवाद करता है और भविष्य में सभी से आशा करता है ऐसे पुण्य कार्य के लिए राज्य किसान सैनिक एकता मंच के पदाधिकारी गण मिलकर किए जाने वाले कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…