
बिंदुखत्ता। बिजली पानी सड़क जैसी बुनियादी मांगें पूरी न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने आज तिवारीनगर गरीब शिल्पकार क्षेत्र कठानी में जोरदार हंगामी बैठक का आयोजन किया जिसमें तत्काल समस्या के समाधान के लिए विधायक डा मोहन बिष्ट से मिलने का सामूहिक निर्णय लिया गया।
इस बैठक में ग्रामीणों ने कहा उनके गांव में सिंगल फेश लाइन है उसके ऊपर से वोल्टेज नहीं होती जिससे बच्चे पढ़ाई से तक वंचित रह जाते हैं। पूरे गांव में पोल नहीं होने से केबिल की तारों का जाल कभी भी अप्रिय घटना का आमंत्रित कर सकता है।


इसके अलावा शिल्पकार समाज के लोगों ने कहा कि उनके साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। बैठक में लोगों ने सड़क की बदहाली, जलभराव की समस्या को हल करने की मांग करते कहा है कि समय रहते मांग पूरी नहीं हुई तो शिल्पकार समाज मतदान के बहिष्कार को विवश होगा।




इसके अलावा गांव के एक मात्र देवी मंदिर परिसर में सौंदर्य करण किया जाना आम ग्रामवासी की मांग है। बैठक में विधायक के नाम एक खुला ज्ञापन लिखा गया है जिसमें सभी ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।
ग्रामीणों ने कहा वह पूरे गांव के लोग विधायक आवास जाकर उन्हें ज्ञापन देंगे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)