Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

समस्या का समाधान करवाने को हुई ग्रामीणों की बैठक! पढ़ें क्या बोली जनता…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। बिजली पानी सड़क जैसी बुनियादी मांगें पूरी न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने आज तिवारीनगर गरीब शिल्पकार क्षेत्र कठानी में जोरदार हंगामी बैठक का आयोजन किया जिसमें तत्काल समस्या के समाधान के लिए विधायक डा मोहन बिष्ट से मिलने का सामूहिक निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

इस बैठक में ग्रामीणों ने कहा उनके गांव में सिंगल फेश लाइन है उसके ऊपर से वोल्टेज नहीं होती जिससे बच्चे पढ़ाई से तक वंचित रह जाते हैं। पूरे गांव में पोल नहीं होने से केबिल की तारों का जाल कभी भी अप्रिय घटना का आमंत्रित कर सकता है।

इसके अलावा शिल्पकार समाज के लोगों ने कहा कि उनके साथ दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है। बैठक में लोगों ने सड़क की बदहाली, जलभराव की समस्या को हल करने की मांग करते कहा है कि समय रहते मांग पूरी नहीं हुई तो शिल्पकार समाज मतदान के बहिष्कार को विवश होगा।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट...

इसके अलावा गांव के एक मात्र देवी मंदिर परिसर में सौंदर्य करण किया जाना आम ग्रामवासी की मांग है। बैठक में विधायक के नाम एक खुला ज्ञापन लिखा गया है जिसमें सभी ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं।

ग्रामीणों ने कहा वह पूरे गांव के लोग विधायक आवास जाकर उन्हें ज्ञापन देंगे।

Ad
Ad
Ad
Ad