Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आवारा जानवरों से लोगों को बचाने के लिए कैबिनेट मंत्री से मिले भाजपा कार्यकर्ता! पढ़ें ज्ञापन में क्या कहा है…

खबर शेयर करें -

सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुड़ा से उनके आवास में आवारा पशुओं द्वारा किए जा रहे फसल व अन्य नुकसान के संदर्भ में पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की।

उनसे वार्तालाप की आवारा पशुओं के कारण क्षेत्र में नित्य नई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं जो कि आवारा पशुओं द्वारा डेरी पशुओं में संक्रामक रोगों का प्रसार तथा खाद्यान्न व चारा फसलों का हो रहा नुकसान तथा क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाएं अधिकतर आवारा पशु की देन है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * हटाया गया अतिक्रमण! जब्त किया सामान! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...

मंत्री को बताया गया डेयरी व्यवसाय अलाभलाकारी होने के पीछे मुख्य कारण हैं पशुओं में वर्ष दर वर्ष बढ़ते संक्रमण रोग व उनका उचित समय व नियमित टीकाकरण ना होना, डेयरी पशुओं में बढ़ती बांझपन की समस्या पशुपालन विभाग द्वारा सीमित चिकित्सा सुविधाएं वह डेरी सेक्टर में उचित व्यवसायिक प्रशिक्षण का अभाव उक्त समस्याओं के समाधान हेतु विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान...

इसके साथ ही बिंदुखत्ता मैं एक आवारा पशुओं के संरक्षण व नियंत्रण हेतु पशुशाला व आवारा घायल संक्रमित पशुओं के लिए त्वरित कार्यवाही करने वाली एक पेट्रोलिंग टीम की नितांत आवश्यकता हेतु सुझाव पत्र के माध्यम से प्रेषित किए गए।

मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया है। मुलाकात करने वालों में तारा दत्त जोशी , धर्मेंद्र कोरंगा, त्रिलोक सिंह राणा, संजय भट्ट, आनंद रावल, विनोद ततराड़ी, कमल मिश्रा, दीपक नेगी, दीपक सुयाल, वीरेंद्र सिंह रावत मुख्य थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad