
हल्द्वानी। कल 26 जुलाई को कारगिल शौर्य दिवस नैनीताल रोड पर स्थित शहीद स्मारक पार्क पर प्रातः 10ः30 बजे से 11 बजे वीर नारियों, पूर्व सैनिक एवं अतिथियों का स्वागत, 11 बजे से 11ः40 बजे जनपद के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक वीर जवानों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।
इसके पश्चात शेष कार्यक्रम को एमबीपीजी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में आयोजित किया जाएगा।
एमबीपीजी कालेज के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में 12 बजे से 12ः20 तक दीप प्रज्वलन एवं देश भक्ति गीत तथा कारगिल इतिहास के बारे में बताया जायेगा साथ ही 12ः20 से 12ः40 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम,12ः40 से 12ः55 तक कारगिल शहीद वीरांगनाओ एवं आश्रितों व सैनिकांे का सम्मान किया जायेगा।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)