देहरादून /टिहरी गढ़वाल
बूढाकेदार के कोट गांव में भारी भूस्खलन
बूढाकेदार के कोट गांव में भारी भूस्खलन से मलबे की नीचे दबे चार मकान चार मकान मलबे में दबे होने की सूचना से जिले में हड़कंप मचा है यहां चमोली जैसा हादसा नहीं हो जाए इसके लिए बिजली विभाग भी सतर्क हो गया है यूपीसीएल को विद्युत ब्रेक डाउन करने के लिए सूचित किया गया है इसके साथ ही पशु चिकित्सकों की टीम को भी प्रभावित इलाके में पहुची है, ऐसी आशंका है कि मकान के अंदर कई पशु दबे हैं।
देखे बीडीओ
वही बूढाकेदार के कोट गांव में भारी हुए भूस्खलन में उमेद सिंह, सुंदरलाल, जयंतीलाल, देवदास, दीपू लाल, सिन्दू लाल और गोपाल लाल के मकान पूरी तरह से चपेट में आ गये। सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी सतीश रतूड़ी ने बताया कि मलबा आने से कुछ घर छतिग्रस्त हो गए हैं और सड़क पर खड़े कुछ वाहनों को भी छति पहुंची है।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…