देहरादून
सदा सिंघासन से प्यार करने वाले पहली बार विपक्ष का जब आसन सम्हाल रहे हों तो अनायास ही कलम लिखने लगती है! और लिखे भी क्यों ना ? जिसकी सरकार बनी उसमें मंत्री रहने वाले ! हमेशा हवाई यात्रा के शौकीन रहे जब आज नेता विपक्ष बतौर सदन में पेश हो रहे थे तो आत्मा में ना जाने कितने सपने देखने को मिल रहे होगें! समय की बात है नेता जी जनता लोकतंत्र की मालिक है!जिसने हमेशा मंत्री होने का रूबाब पाला और बुढ़ापे में लालच कहां से कहां ले गया! केबिनेट मंत्री की कुर्सी की जगह विपक्ष की कुर्सी मिली! मजेदार जबरदस्त खबर विपक्ष के नेता जी लोग जब कुर्सी सम्हाल रहे थे तो उनके पूरे विधायक तक मौजूद नहीं थे चाहे बहाना कुछ भी बना सकते हैं! उत्तराखंड की जनता ने सच कहो तो 2022 के चुनावों में सूरमा भोपाली टाइप सभी शेरों को ढेर कर दिया! कुछ भी कहो जनता की लाठी से कोई बच नहीं सकता, कहते हैं जो सिर और आंखों में बिठा सकता है तो वह जमीन पर भी पटक पटक कर बेहाल कर सकता है!
More Stories
सामान्य सीट पर एससी अभ्यर्थी के चयन को Nainital High Court में चुनौती, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को नोटिस
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO