
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई।
डीएम ने आम जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया जिसमें विभिन्न लोगो ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण,विद्युत, आवास, आर्थिक सहायता, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु राशन कार्ड मे नाम दर्ज, के साथ ही पचास से अधिक शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याआंे एवं शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारिंयो को आमजन-मानस की समस्याओ एव शिकायतो का भली-भांति स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान हल्दु पोखरा नायक के ग्रामीण महिलाओं द्वारा रसिया नाला से जल भराव की समस्या, पिछले दो महीने से पेयजल की समस्या रखी जिस पर डीएम ने दूरभाष पर अधिशासी अभियंता जलसंस्थान ग्रामीण को ग्रामीणों के साथ निरीक्षण करते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
ग्राम विजयपुर, देवलचौड निवासी कीर्ती ने बताया कि दिव्यांग एवं वृद्धावस्था के कारण असहाय होने से वर्तमान में विगत 6 वर्षो पूर्व में अन्त्योदय राशन कार्ड का स्थान परिवर्तन न होने के कारण अपना राशन कार्ड विकास क्षेत्र ओखलकाण्डा में विगत वर्ष 2022 को समर्पण के बाद खाद्य आपूर्ति क्षेत्र हल्द्वानी को राशन कार्ड प्रस्तुत किये गये थे परन्तु अभी तक राशन कार्ड में नाम दर्ज नही हो पाया।
जिस पर डीएम ने जिला आपूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने के निर्देश दिये।
सामाजिक कार्यकर्ता भीमताल पूर्णचंद्र बृजवासी ने नैनीताल की तर्ज पर भीमताल नगर पंचायत के अन्तर्गत सभी नालो, चौराहों, सडको, झील मे डीनैज सिस्टम मे सुधार के कार्यों के संबंध में आवेदन दिया डीएम ने सम्बंधित अधिकारिंयो को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * आतंक के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष की दरकार! पढ़ें क्या चाहती है जनता…
* ब्रेकिंग न्यूज * विवाह पंजीकरण को लगेंगे शिविर! पढ़ें कब से कब तक लगेगा शिविर…
Breking news: *जाओ मोदी से कह देना* कहा और *पति को आंखों के सामने भून डाला* जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में दर्जनों लोग बेकसूर भून डाले! पढ़ें *पहलगाम* अपडेट…