पीएम नरेंद्र भाई मोदी सरकार को देश की जनता ने दो पारी चुनाव जिताकर देखा है और परिवर्तन की बयार जनता बखान करती है! हिंदी साप्ताहिक *दूरगामी नयन* की तीसरी आंख टीम ( इंडिया ) ने एक सर्वे की है जिसमें करीब तीन सौ लोगों से बात के अनुसार हमारी टीम ने सच सामने लाकर पाठकों तक पहुंचाने और किसी की भी पहचान उजागर न करने का निर्णय अपने पास सुरक्षित ( दिखाने योग्य नहीं ) रखा है।
सनातन धर्म से जुड़े लोग, हिंदू समाज, गीता को प्यार करने वाले, राम भक्त, हिंदुत्व जिंदाबाद वाले लोगों की संख्या उसी तरह बढ़ती जा रही है जिस तरह देश में गो वंश हर सड़क पर दिखने लगा है!
राह चलते हिन्दुत्व की आवाज सुनने का मतलब सनातन संस्कृति और सभ्यता भाजपा का ही अभिन्न हिस्सा है जो उसकी बुनियाद का काम करेगा! लोग कहते है देश को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के कई काम अच्छे लगे जिससे 2024 में भी मोदी सरकार वापस आ रही है!
आज विपक्ष का मतलब गैर हिंदू होता जा रहा है इसलिए लोग हिन्दू धर्म को बचाना महत्व पूर्ण समझने लगे हैं! लोग कहते है आजादी के समय जब बटवारा हुआ तभी बेईमानी के बीज इस देश में पड़ गए और हिंदू धर्म को बचाना भारी पड़ गया। लोग कहते हैं मोदी सरकार हर परिवार से एक सदस्य को नौकरी योजना की धरातल पर मूर्त रूप दे तो हमेशा के लिए भाजपा इस देश पर राज करेगी!
लोग कहते हैं बेरोजगारी भत्ता देने पर विचार विमर्श किया जाना चाहिए! युवा सोच युवा मोर्चा खाली जेब ढीली पेंट पहने कब तक किसी के झंडे और डंडे ढोता फिरेगा! युवाओं को रोजगार मिलेगा नहीं तो वह पढ़ लिखकर क्या करें ?
इस पर देश के योजना मंत्रालय को चिंतन मनन करना चाहिए। भारत के लोग भारत की संस्कृति और सभ्यता को जिंदा रखना चाहते हैं इसलिए लोगों में मोदी सरकार को लेकर उतनी नाराजगी नहीं दिखती जितनी गैर भाजपाई सरकारों में देखने को मिली!
किसी प्रकार के दंगे नहीं हुए ये सबसे बड़ी सफलता लोग मोदी सरकार की मानते हैं। कुछ लोग सांसद और विधायक समर्थकों के कार्यों से नाराज मिले लेकिन वैचारिक रूप से नाराज नहीं थे! लोकसभा चुनाव में लोग नया प्रत्यासी देखने के मूड में हैं!
लोग कहते हैं पुराने पूर्ण हो जाते हैं इसलिए जनता उनसे नाराज हो जाती है कुछ विरले ही होते हैं जो लोकप्रियता के लिए मजबूत पहल कर पाते हैं! लोग कहते हैं जनता से दूरी रखने वाले विकास क्या करते होंगे खुद समझा जा सकता है!
लोग कहते हैं मोदी सरकार के विकास कार्य का लाभ जनप्रतिनिधि जनता तक नहीं पहुंचाते और अपने हितों को सर्वोपरि मानते हैं जिससे मोदी सरकार की छवि को क्षति पहुंची तो जिम्मेदार कौन!
जनता चाहती है पीएम नरेंद्र मोदी सरकार दूसरी पारी के अन्तिम महीनों में बेरोजगारी पर कुछ अपना फैसला सुनाए जो जीत का खतरनाक निर्णय साबित होगा! हर परिवार को घर चलाने के लिए पैसे चाहिए और काम कम हो गया है फिर खायेगा क्या ?
देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच जाऊंगा! वाला नारा मोदी सरकार साकार करे और देश के भूमिहीनों को उनकी भूमि पर मालिकाना हक़ दे ये आम आदमी का मत है!
लोग बदलने लगे हैं और इस बदलाव को लोग मोदी सरकार की देन मान रहे है! मोदी सरकार को तीन सौ लोगों में से दो सौ तेईस लोगों ने सही सरकार कहा है!
मतलब मोदी सरकार को लोग आने वाले लोकसभा चुनावों में फिर से लाने को तैयार दिख रहे हैं! ये तीन सौ लोगों से बातचीत के दौरान साफ तौर पर विश्वास देखा गया कि लोगों के दिल में क्या है! मोदी सरकार पर लोगों को विश्वास है कि वह कुछ नया भारत बनाने के लिए कुछ नया अवश्य करेगी!
दूसरी पारी के अन्तिम महीनों में सरकार की तरफ जनता की नजरें टिकी हैं उस तरह जैसे विदाई समारोह में टीके के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है!
लिफाफा जब मिलता था बचपन में वह लिफाफा रोजगार का देश मांग रहा है! रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं और युवाओं की फोंज बढ़ती जा रही है जो सोचने विचारने का सामूहिक विषय है जिस पर आज नहीं तो कल अमल करना ही पड़ेगा।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद