वन अधिकार समिति बिंदुखत्ता की एक बैठक चित्रकूट स्कूल में सम्पन्न हुई। जिसमें कई जनहित के मुद्दों पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिए गए।
- अगस्त प्रथम सप्ताह में होने वाली उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक से पूर्व समिति में शामिल बीडीसी सदस्यों से की जाएगी वार्ता।
- जिलाधिकारी से वार्ता कर हर ग्रामसभा में बनाया जायेगा परिवार रजिस्टर। ताकि लोगों को परिवार रजिस्टर, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में सुविधा हो।
- इंद्रा नगर और घोड़ानाला क्षेत्रों में जल जीवन मिशन योजना के तहत पानी की व्यवस्था हेतु मा.विधायक जी के माध्यम से स्वीकृत कराई जाएगी योजना।
- एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उच्चीकरण या सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी मा. विधायक और सांसद महोदय को प्रेषित किया जायेगा प्रतिवेदन।
- वन अधिकार समिति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विचार।
- पूर्व में बनाई गई ग्राम समितियों का किया जायेगा पुनर्गठन।
- वन अधिकार अधिनियम पर शंका व्यक्त कर रहे लोगों से बातचीत कर किया जायेगा शंका समाधान।
- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत स्थित दुधवा नेशनल पार्क के भीतर संरक्षित वन क्षेत्र में सुरमा नामक गांव को वन अधिकार अधिनियम के तहत राजस्व अभिलेखों में दर्ज कर ग्रामीणों को सौंपा जा चुका है। वन अधिकार समिति करेगी उक्त ग्राम का दौरा।
- वन अधिकार समिति द्वारा किए जा रहे विभिन्न
कार्यों में आ रहे खर्च को देखते हुए बनाया जायेगा कोष, चंचल सिंह कोरंगा कोषाध्यक्ष बनाए गए। - बिंदुखत्ता के लिए नियुक्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवम् सहायक समाज कल्याण अधिकारी के बैठने की व्यवस्था तहसील लालकुआं के बजाए बिंदुखत्ता के राजीव नगर में अस्थाई कार्यालय का चयन किया गया।
बैठक में अर्जुन नाथ गोस्वामी, धरम सिंह, श्याम सिंह रावत, बहादुर राम, चन्द्र सिंह दानू, रमेश गोस्वामी, चंचल कोरंगा, बसन्त पाण्डेय, प्रताप कोश्यारी, नन्दन बोरा, रणजीत गड़ियां, कविराज धामी, गोविन्द बोरा, हरेंद्र बिष्ट, भुवन भट्ट, उमेश भट्ट, बलवंत बिष्ट, गणेश कंडपाल, पप्पू मेहता, चन्द्र बल्लभ कापड़ी, रामू जोशी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…