मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय, बांसखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बहल पेपर निगम लिमिटेड काशीपुर द्वारा CSR के माध्यम से विभिन्न राजकीय विद्यालयों में किए गए आधुनिकरण/नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आने वाले समय में यह विद्यालय संपूर्ण उत्तराखण्ड में मॉडल विद्यालय के रूप में स्थापित होंगे। सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक सरकारी विद्यालय आधुनिकता से जुड़ें। सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा सुविधा हेतु हम प्रतिबद्ध हैं साथ ही हमारी सरकार हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी। राज्य का विकास यहां की युवा पीढ़ी एवं स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य पर निर्भर करती है। नन्हे बच्चे राज्य के साथ ही देश का भी भविष्य हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सरलीकरण, समाधान और निस्तारण के आधार पर विकास कार्य कर रही है। आगामी चारधाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु आने का अनुमान है। बिजली,सड़क,पेयजल जैसी तमाम सुविधाएं श्रद्धालुओं तक पहुंचाने हेतु सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैंसाथ ही सही समय पर सही कार्य करते हुए अपने सपनों को साकार करना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य होना चाहिए। युवाओं के लिए हमारी सरकार नई खेल नीति लाई है जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि सुविधाओं के अभाव में कोई भी खिलाड़ी आगे बढ़ने से न रुके। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। रजत जयंती के अवसर पर उत्तराखण्ड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य होगा।
More Stories
Uttarakhand: फर्जीवाड़ा रोकने को धामी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, शुरू होगी ‘परिवार पहचान पत्र योजना
बिंदुखत्ता:- रात्रि क्रिकेट मैच का हुआ शुभारंभ, कालिका मन्दिर की टीम हुई विजयी… देखें VIDEO
नैनीताल:- हाईकोर्ट से मुकेश बोरा को राहत नही, SSP ने गिरफ़्तारी को गठित करी टीमे… पढ़े क्या कहा हाईकोर्ट ने…