
बिंदुखत्ता/लालकुआं। भाजपा नेता दीपेंद्र सिंह कोश्यारी ने आज लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। दीपेंद्र सिंह कोश्यारी ने हटकालिका इंटर कालेज में आयोजित वृक्ष लगाओ अभियान का शुभारंभ किया और लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने की अपील भी की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा को हर घर से समर्थन चाहिए इसलिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जन संपर्क अभियान तेज करें।

उन्होंने कहा वह पार्टी के सिपाही होने के नाते हर किसी की समस्या के समाधान को सदैव तत्पर रहते हैं और लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए हर बूथ स्तर तक पहुंच रहे हैं तथा लोग भी पार्टी की विचारधारा से जुड़ रहे हैं।

उन्होंने पार्टी के दिवंगत नेता बहादुर सिंह कन्याल के आवास जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद लालकुआं शहर में भी उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उनके साथ भाजपा नेता राम सिंह पपोला , प्रकाश मिश्रा भी मौजूद रहे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह आयोजित! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…
Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन…
Breking news: *एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल* के *13 छात्र राज्य मेरिट सूची में शामिल*! पढ़ें बिंदुखत्ता के नंबर वन स्कूल की अपडेट…