
लालकुआं/नैनीताल। लालकुआँ के विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं स्टेशन में लगभग 24 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों के 6 अगस्त को प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का आज पार्टी कार्यकर्ताओ , रेलवे , पुलिस _ प्रशासन और नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ जायजा लिया और अधिकारियों और कर्मचारियों संग वार्ता की।

विधायक ने कहा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लालकुआं को जो सौगात दी गई है उसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी सरकार और सीएम पुष्कर धामी सरकार बधाई की पात्र है इसलिए वह जनता की तरफ से पीएम और सीएम का आभार व्यक्त करते हैं।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)