धोखाधड़ी के अभियोग में फ़रार चल रहे 02 अभियुक्तों को कोतवाली कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 27.02.23 को वादिनी श्रीमती जरीन खान पत्नी अब्दुल सलाम निवासी सरस्वती विहार डाकपत्थर ने एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा वादनी को कमीशन पर नौकरी पर रखकर उनके माध्यम से जनता से पैसे लेकर अपने पास जमा करवाना व पैसे वापस मांगने पर वापस ना लौटाना तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था !
अभियुक्तगणों द्वारा दो कंपनी 1 सर्वोत्तम एग्रो कोऑपरेटिव सोसाइटी, 2-सर्वोत्तम जनश्री संचय निधि लिमिटेड के माध्यम से वर्ष 2013-14 से वर्ष 2019 तक लगभग 500-600 लोगों से ठगी कर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी ।
अभियुक्तगणों( महेश कुमार पुत्र मदनलाल अजबपुर कलां तथा राजेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र चंद्र सिंह बिष्ट निवासी झाझरा) द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए रुपयों से बरेली उत्तर प्रदेश में खरीदी गई है ,60 बीघा ज़मीन !
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…