डोईवाला
बाल विकास विभाग द्वारा डोईवाला क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों में विश्व स्तनपान दिवस मानाय गया जिसमें गर्भवती व धात्री महिलाओं को स्तनपान सम्बन्धी जानकारी दी गयी।
डोईवाला विकासखंड के आंगनवाड़ी केंद्र बुल्लावाला द्धितीय में स्तनपान दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाल विकास विभाग के अधिकारियों व आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा महिलाओं को पोष्टिक आहार सम्बन्धी जानकारी दी गयी, साथ ही शिशुओं के पालन पोषण पर भी चर्चा की । इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर शरला बलूनी व अफसान ने बताया कि हम अपने बच्चों को किस तरह कुपोषण से बचा सकते हैं, यह उनकी माताओं के खान पीन पर निर्भर करता है, इस लिए स्तनपान कराने वाली माताओं को अधिक से अधिक पौष्टिक आहार लेना चाहिए, जिसमें वह हरि साग सब्जियों को अपने भोजन में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। ताकि हमारे शिषु भी शातिरिक व मानशिक तौर पर स्वस्थ रह सकें। उन्होंने कहा कि कई ऐसी माताएं है, जो अपने नवजात बच्चों को स्तनपान कराने से परहेज़ करती हैं, ओर बाजार के पाउडर वाले दूध का इस्तेमाल करती हैं। साथ ही उन्होंने सभी माताओं से अपने नवजात बच्चों को स्तनपान कराने की भी अपील की।
इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर मंजू, हरविंदर कौर, उमा, राजेश्वरी, पिंकी, आरती, रजनी आदि के साथ स्थानीय महिलाएं मौजूद थी।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…