
बिंदुखत्ता। आज यहां बेतालघाट से स्थानांतरित होकर आए सब इंस्पेक्टर गौरव जोशी ने बिंदुखत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज का पदभार ग्रहण किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर क्षेत्र की समस्या को जानने का प्रयास किया।
उन्होंने लोगों की समस्या सुनते हुए कहा जनता की सेवा करना उनकी प्राथमिकता में होगा और अपराध के खात्मे के लिए सामूहिक रूप से अभियान चलाया जाएगा।
लोगों ने नए चौकी इंचार्ज को क्षेत्र की सभी समस्या से अवगत करवाया।
उन्होंने कहा जनता की हर समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा अभिभावक छोटे बच्चों को वाहन न दें अन्यथा कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
इस अवसर पर लोगों ने उम्मीद जताई है कि बिंदुखत्ता से तस्करों का सफाया होगा। लोगों ने स्मैक तस्कर, चरस, शराब बेचने वालों को कड़ी सजा देने की मांग भी की है।
चौकी इंचार्ज ने कहा जनता की हर सूचना को गुप्त रखा जायेगा और अपराध पर अंकुश लगाना उनकी प्राथमिकता में होगा। उन्होंने दो पहिया वाहन में तीन लोगों के बैठने पर कड़ी कार्यवाही करने की बात भी कही है।
उन्होंने कहा पुलिस कप्तान, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन होगा।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)