Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

भूपाल के परिजनों को स्लीपर फैक्ट्री देगी 11 लाख मुआवजा! पढ़ें स्लीपर फैक्ट्री की लापरवाही पर ताजा अपडेट…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। विगत दिवस स्लीपर फैक्ट्री में करंट लगने से मौत के मामले में स्लीपर फैक्ट्री बैकफुट पर आ गई है। प्रशासन ने घटना को गंभीर मानकर जांच शुरू कर दी है। इधर मामला तूल पकड़ते देख स्लीपर फैक्ट्री लालकुआं प्रबंधन ने भारी जन दबाव के चलते मृतक भूपाल सिंह कोरंगा के परिजनों को ग्यारह लाख मुआवजा देने का एलान किया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...

मृतक भूपाल की पत्नी, दो बेटियां और दिब्यांग माता का आज चार दिन बीत जाने के बाद भी रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने कहा कुछ ही समय से वह स्लीपर फैक्ट्री लालकुआं जा रहे थे जबकि इससे पूर्व भूपाल सिंह दूध बेचने का कार्य करते थे।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

स्वर्गीय भूपाल सिंह के निवास पर शोक व्यक्त करने वालों की हर रोज भारी भीड़ लग रही है। बेहद मिलनसार भूपाल को हर कोई याद कर रहा है और नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।

Ad
Ad
Ad
Ad