
चोरगलियां/लालकुआं। विधानसभा क्षेत्र की समस्या को लेकर चोरगलियां के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल भुवन पोखरिया के नेतृत्व में सीएम पुष्कर धामी से मिला और उनको ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया।
ज्ञापन की प्रतियां पत्रकारों को देते हुए भुवन पोखरिया ने कहा लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों समस्या मुंह बाएं खड़ी हैं नदियां भू कटाव तेज कर रही हैं तो बिजली विभाग बिजली कटौती इतनी कर रहा है कि बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं।
उन्होंने बताया सीएम पुष्कर धामी ने कहा है कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
एक ज्ञापन ऊर्जा विभाग के अधिकारी को भी इनके द्वारा दिया गया है।















More Stories
लालकुआं:- विधायक डॉ मोहन बिष्ट की पहल लाई रंग, वर्षो से लगी इस रोक के लिए जारी हुई 14Cr से ज्यादा की धनराशि…
*ब्रेकिंग न्यूज* सरकार के तीन साल पूरे होने पर राज्यपाल ने दी सीएम पुष्कर धामी सरकार को बधाई! पढ़ें राजधानी समाचार…
*ब्रेकिंग न्यूज*चौसला क्षेत्र में डेमोग्राफिक चेंज मामले में मुख्यमंत्री को अजय भट्ट ने लिखा गंभीर चिंता भरा पत्र! लोकसभा सांसद उवाच…