लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर आज कोतवाली पुलिस ने इंद्रानगर प्रथम से एक 38 वर्षीय महिला को चरस बेचते गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सीओ संगीता, प्रभारी निरीक्षक डी आर वर्मा, एसएसआई हरेंद्र सिंह नेगी, बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज गौरव जोशी, कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह रौतेला, चंद्रशेखर, आनंद पूरी, कमल बिष्ट, प्रहलाद सिंह, खीम सिंह दानू, माया बिष्ट, गीता कंबोज, रीना गंगवार क्षेत्र भ्रमण पर थे कि मुखबिर की सूचना पाकर टीम ने इंद्रानगर प्रथम में छापा मारकर एक महिला को 653 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस महिला के पास चरस तोलने वाला इलैक्ट्रिक कांटा भी बरामद हुआ है।
पुलिस ने आरोपी महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है। बताते चलें नैनीताल जनपद को केंद्र सरकार के आदेश के तहत नशा मुक्त जनपद बनाने के लिए मजबूत पहल शुरु हुई है।
कई तस्कर पकड़े जा चुके हैं इसके बावजूद नशा बिक रहा है। क्षेत्र में कच्छी, पक्की शराब भी जमकर बिक रही है जबकि हर दिन पुलिस तस्करों को दबोच भी रही है। विगत दिनों बिंदुखत्ता पुलिस चौकी का एक सिपाही तस्करों का पीछा करते बाइक फिसलने से घायल भी हो गया।
सीओ संगीता और कोतवाल डी आर वर्मा ने कहा है नशा कतरा कतरा मौत है इसलिए जनता को भी जागरूक होकर पुलिस की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
More Stories
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…
25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन…
लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम…