Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

विद्युत करंट से होने वाली दुर्घटना को कैसे करें कम! पढ़ें संपादक की अपनी बात…

खबर शेयर करें -

हाल के दिनों में देखा गया है कि विद्युत करंट से मौत होने के मामले बढ़े हैं! बरसात में ये घटना बढ़ने के कारण पर बिजली विभाग चिंतन करे कि किन कारणों से ये घटना बढ़ रही हैं!

विशेष ज्ञान को ही विज्ञान कहा गया है इसलिए विद्युत विभाग बरसात में लोहे के पोल के आसपास चेतावनी बोर्ड लगाए! जिन स्थानों पर तारें नंगी झूल रहीं हैं उसके आसपास के पेड़ों की लोपिंग करे!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* मुख्य सचिव से मिले वनाधिकार समिति के पदाधिकारी! पढ़ें क्या दिया है ज्ञापन...

अर्थिंग कैसे रोकी जाए इस पर उपकरण तैयार हो जिससे बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। कई जगह राह चलते यूं ही लोग करंट से मर गए जो सोचनीय विषय है!

विद्युत विभाग पहले जैसा नियम कानून लागू करे और लोगों को खतरे वाले स्थानों पर चेतावनी बोर्ड से बचाए! देखा गया है कि बहुत जगह चेतावनी बोर्ड नहीं है जिससे लोगों को खतरे का ज्ञान नहीं हो सकता! विद्युत विभाग उन जगहों पर पोल लगाए जहां पोल नहीं हैं और लोग केबिलों के सहारे कोसों दूर तक टेम्परेरी लाइन ले जाते हैं!

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट...

हर उपभोक्ता तक सुरक्षित विद्युत कैसे पहुंचे ये चिंता विभाग की चिंता होनी चाहिए जिससे दुर्घटना के मूल कारणों तक पहुंचा जा सके! उम्मीद की जानी चाहिए कि विभाग इस विषय पर चिंतन मनन करेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad