हाल के दिनों में देखा गया है कि विद्युत करंट से मौत होने के मामले बढ़े हैं! बरसात में ये घटना बढ़ने के कारण पर बिजली विभाग चिंतन करे कि किन कारणों से ये घटना बढ़ रही हैं!
विशेष ज्ञान को ही विज्ञान कहा गया है इसलिए विद्युत विभाग बरसात में लोहे के पोल के आसपास चेतावनी बोर्ड लगाए! जिन स्थानों पर तारें नंगी झूल रहीं हैं उसके आसपास के पेड़ों की लोपिंग करे!
अर्थिंग कैसे रोकी जाए इस पर उपकरण तैयार हो जिससे बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। कई जगह राह चलते यूं ही लोग करंट से मर गए जो सोचनीय विषय है!
विद्युत विभाग पहले जैसा नियम कानून लागू करे और लोगों को खतरे वाले स्थानों पर चेतावनी बोर्ड से बचाए! देखा गया है कि बहुत जगह चेतावनी बोर्ड नहीं है जिससे लोगों को खतरे का ज्ञान नहीं हो सकता! विद्युत विभाग उन जगहों पर पोल लगाए जहां पोल नहीं हैं और लोग केबिलों के सहारे कोसों दूर तक टेम्परेरी लाइन ले जाते हैं!
हर उपभोक्ता तक सुरक्षित विद्युत कैसे पहुंचे ये चिंता विभाग की चिंता होनी चाहिए जिससे दुर्घटना के मूल कारणों तक पहुंचा जा सके! उम्मीद की जानी चाहिए कि विभाग इस विषय पर चिंतन मनन करेगा।
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…