Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

रेरा एवं विकास प्राधिकरण के नियमों प्रक्रियाओं और प्राविधानों के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला 25 को! पढ़ें ज्वलंत मुद्दे से जुड़ा समाचार…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। रेरा एवं विकास प्राधिकरण के नियमों प्रक्रियाओं और प्राविधानों के सम्बन्ध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर निगम सभागार हल्द्वानी में 25 अगस्त (शुक्रवार) को आयोजित होगा।

सचिव जिला विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय ने बताया है कि वर्ष 2016 मंे भारत सरकार द्वारा भू-स्वामियों, भू-विकासकर्ताओं एवं खरीदारों के हितों के संरक्षण हेतु रियल स्टेट एक्ट-2016 को लागू किया गया है।इस अधिनियम की धारा-3(2)(ं) के अन्तर्गत 500 वर्गमीटर से अधिक के भू-विकास परियोजना एवं 08 यूनिट के अधिक फ्लैट के अपार्टमैंट की परियोजना का रेरा पंजीकरण अनिवार्य किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार का डंडा: सचिवों का ग्राम भ्रमण जारी! अपर सचिव रीना जोशी ने फतेहपुर व गुजरौड़ा में सुनी जनसमस्याएं! पढ़ें क्या कहते हैं लोग...

जानकारी देते हुये सचिव विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय ने बताया कि रेरा एवं विकास प्राधिकरण के नियमों, प्रक्रियाओं और प्राविधानों को लेकर किसानों, कॉलोनाईजर्स, दस्तावेज लेखक, डपलपर्स, अधिवक्ताओं आदि में कई बिन्दुओं पर शंकाओं का समाधान करने के लिए रेरा और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल द्वारा 25 अगस्त (शुक्रवार) को अपराह्न 3 बजे नगर निगम सभागार हल्द्वानी में एक कार्यशाला आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज* सीजन शुरू होने से पहले जाम की हालत देखने लायक! पढ़ें खैरना पुल अपडेट...

उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में रेरा सम्बन्धी प्राविधानों एवं विकास प्राधिकरण के सम्बन्ध में तथा ले-आउट/ग्रुप हाउसिंग/मल्टीपल हाउसिंग/आवासीय/व्यवसायिक भवन मानचित्रों की स्वीकृति के सम्बन्ध में रेरा के प्राविधानों, प्राधिकरण के नियमों की जानकारियों के साथ ही शंकाआंे का समाधान किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि उक्त कार्याशाला में सभी किसानों, कॉलोनाईजर्स, दस्तावेज लेखक, डपलपर्स, अधिवक्ताओं एवं हितबद्ध व्यक्तियों के समूह आंमत्रित किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad