भीमताल। कुमाऊँ आयुक्त से परिताल को पर्यटन, रोजगार के क्षेत्र में विकसित करने एवं यहाँ डूबने से होनी वाली घटनाओं में रोकथाम लगाने की माँग रखी है सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने , उन्होंने मंडलायुक्त को दिए ज्ञापन में कहा है कि
अब तक यह ताल कई लोगों की जान ले चुका है। परि ताल
भीमताल से लगभग 8 किलोमीटर दूर घने जंगल में स्थित परी ताल नैसर्गिक सुंदरता के हिसाब से बहुत सुंदर क्षेत्र है ।
यहां पर बहने वाली कलसा नदी अब तक कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर उनकी जान ले चुकी है। भीमताल से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चाफी और उसके बाद 3 किलोमीटर का वीरान जंगल और उसके बीच में स्थित परी ताल में कई लोग पिकनिक मनाने जाते हैं ।
संचार व्यवस्था से विहीन इस क्षेत्र में बहने वाली कलसा नदी एक झरने के रूप में गिरती है और जिस स्थान पर यह गिरती है वहां पर एक बड़ा सुंदर तालाब है जिसको परी ताल कहते हैं । स्थानीय लोगों के मुताबिक इस जगह की गहराई का पता आज तक नहीं चल पाया है।
लोग बताते हैं कि इस स्थान में नीचे उसकी गहराई काफी अधिक है और जानकारी के मुताबिक इस परीताल में अब तक लगभग 2 वर्षों के बीच 2 छात्र एक वकील और एक पर्यटक की मौत हो चुकी है।
वहीं स्थानीय लोगों ने झील के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग भी कई बार जिला प्रशासन से की है स्थानीय लोगों का कहना है कि इसका रखरखाव एक समिति को दे दिया जाए जिसके कार्यकर्ता वहां मौजूद रहें और लोगों को नदी में जाने से रोकें, इससे नदी के आसपास का क्षेत्र प्रदूषण मुक्त भी रहेगा और लोगों की जान भी बची रहेगी।
ज्ञापन में उम्मीद के साथ मंडलायुक्त को परि ताल देखने और इस खूबसूरत परि ताल को संज्ञान में लेकर उचित निर्णय लेनेबकी मांग भी की गई है।
ताकि इस क्षेत्र को पर्यटन, रोजगार में विकसित करने के साथ-साथ यहाँ डूबने की होने वाली वारदातों पर पूर्णतः रोकथाम लग सके l
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद