Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

वन विकास निगम लगा रहा सरकार को चूना! अधिकारी और ठेकेदारों की हो रही बल्ले बल्ले! पढ़ें खास रिपोर्ट…

खबर शेयर करें -

लालकुआं। उत्तराखंड वन विकास निगम के अधिकारी किस तरह सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं ये परत दर परत सामने आने लगा है। जानकारी के अनुसार लालकुआं डिपो नंबर पांच में लाखों रुपए का गड़बड़झाला सामने आने के बाद निगम के अधिकारी मामले को दबाने में जुट गए हैं।

सूत्र बताते हैं कि वन निगम में करोड़ों रुपए का गोलमाल सामने आ सकता है गर ईमानदारी से जांच हो। बताया जाता है सेल्स डिविजन में बहुत बड़ा घोटाला किया गया है और हर डिपो में गड़बड़ी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* गेहूं की फसल फिर भीगी! तटबंध न बनने से तटीय क्षेत्र में रहने वाले भयभीत होने लगे! पढ़ें बदलते मौसम से क्यों हैं लोग भयभीत...

बताया जाता है ठेकेदार और अधिकारी महंगी लकड़ी को उचित दाम में बेचने की बजाय मिलीभगत के चलते नीलाम कर दिया करते हैं। अप्रूवल नही मिली कहकर उसकी आड़ में कीमती लकड़ी को कोडियों के भाव ठेकेदारों को नीलामी में दे दिया जाता है और अधिकारी इसमें शामिल बताए जाते हैं।

सेल्स डिविजन में यह खेल सालों से चल रहा है और सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि वन निगम के हर डिपो में ये खेल चल रहा है। ठेकेदार और अधिकारी मिलकर सरकार को चूना लगाने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने किया तूफानी दौरा! पढ़ें क्या दिए निर्देश...

सूत्र कहते हैं कीमती लकड़ी डिपो में सड़ाई जा रही है और फिर उसे टेंडर प्रक्रिया में डालकर ठेकेदारों से निगम के अधिकारी मोती कमाई करते हैं।

लोगों के अनुसार निगम के काले कारनामे किसी से छिपे नहीं हैं लेकिन इसकी जांच आज तक नहीं हुई। निगम में कितना गोलमाल हो रहा है इसकी जांच हो तो हकीकत सामने आ जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad