Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

आजादी के बाद सबसे बड़ा जश्न मना रहा भारत! पढ़ें इसरो की सफलता पर संपादक की कलम से पाठकनामा…

खबर शेयर करें -

(जीवन जोशी प्रधान संपादक)

सच को कैसे सच न कहा जाए ? भारत के वैज्ञानिकों ने जो इतिहास रचा है उसे पूरा देश सैल्यूट कर रहा है और करे भी क्यों नहीं! जब काम ही जबरदस्त हुआ है दुनियां को भारत की ताकत के एहसास का हो! चंदा मामा दूर के वाली कविता पढ़ने वाला देश जब चंद्रयान की सफल यात्रा करके वापस लौट आए तब देश में कितना उत्सव होगा समझा जा सकता है! भारत के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए आज इस खुशी के अवसर पर चर्चा भी होनी चाहिए कि ये सब कैसे संभव हो सका!

बात करते हैं ये सब किसकी सरकार के रहते वैज्ञानिक करने में सफल रहे ? उत्तर क्या होगा इसमें कोई मिलावट नहीं! पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के शासन में ये हुआ ? अब कैसे हुआ इस पर चर्चा करें तो ज्योतिष विज्ञान हमारी ताकत है! वेद पुराणों अनुसार चलने वाला देश जब चंद्रयान यात्रा पर हो और ग्रहों के वर्षाधिपति स्वयं बुध ग्रह हों तब बुध को असफलता कैसे मिलती ?

पूर्व की सरकारों में पूजा पाठ होता तो रहा लेकिन सनातन धर्म को दूसरे स्थान पर रखकर होता रहा! पहलीबार देश सनातन संस्कृति और सभ्यता के अनुसार ज्योतिष विज्ञान के अनुसार कार्य कर रहा है जिससे भारत इसी साल बुध ग्रह के राजा रहते विश्व गुरु बनेगा! पूरा देश इस समय खुशियां मना रहा है! बुध ग्रह की कृपा का चमत्कार आगे भी देखने को मिलेगा!

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी पहुंचे घायलों को अस्पताल देखने! पढ़ें खास अपडेट...

महामंत्री शुक्र ग्रह अपना असर दिखाएगा और भारत विश्व शांति का ध्वज लेकर पूरी दुनियां में शांति वाहक बनकर विश्व गुरु कहलाएगा! भारत अपने असली रूप में नजर आयेगा ये ग्रह दशा के अनुसार होगा! भारत माता की जिसने ईमानदारी से सेवा की है और देश का सम्मान किया उसे माता का आशीर्वाद सदा मिलता रहेगा!

मुझे प्रथमा प्रथम वर्ष से उत्तरमध्यमा , शास्त्री प्रथम वर्ष तक सनातन धर्म इंटर कालेज में पढ़ने का आदेश हुआ था आठ साल सनातन धर्म का ज्ञान अर्जित किया और पूरा सनातन धर्म जानने का अवसर मिला! इस जीवन में इसके लिए मैं अपने को धन्य समझता हूं कि मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे भारत की असली शिक्षा पढ़ने का आदेश हुआ और मुझे ज्योतिष ज्ञान हुआ!

आज *दूरगामी नयन* भी इसी संदेश के साथ प्रकाशित होता है! विजयादशमी के दिन प्रारंभ हुआ *दूरगामी नयन* आज सनातन धर्म का ज्ञान वर्धक पत्र है जो देश में सनातन धर्म के साथ ही लोकतंत्र मजबूत करने वाले समाचार लिखने वाला समाचार पत्र है।

यह भी पढ़ें 👉  200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से...

जो एक गांव से निकलकर देश देशांतर तक पहुंच रहा है। दूरगामी सोच लेकर निकल रहा ये समाचार पत्र भारत का नामचीन साप्ताहिक बनने की तरफ तेज गति से बढ़ रहा है जिसने अब तक जो लिखा वह हुआ है।

आज पहले ही *दूरगामी नयन* ने कह दिया था कि यात्रा सफल होगी! जैसा कहा वैसा ही हुआ, इसका कारण सरकार सनातन संस्कृति के अनुसार ज्योतिष विज्ञान और तकनीक विकसित करने सहित कई विषयों का ज्ञान अर्जित कर शास्त्र सम्मत तरीके से चल रही है!

वेदों की पूजा विधि पूर्वक होगी तब असफलता कैसे मिलेगी! मोदी सरकार में अब तक जितनी भी बड़ी कार्यवाही या काम हुए हैं उनका दिन तय शास्त्र सम्मत तरीके से होता है, ग्रह नक्षत्र सब देखे जाते हैं! देश भर में जनता आज दुनियां का नंबर वन देश बनने पर फूले नहीं समा रही है!

आज सुबह से ही ज्योतिषाचार्य पंडित, साधू संत, सात्विक विचार वाले सनातनी अनुष्ठान में जुटे थे उधर वैज्ञानिक अपना प्रदर्शन कर रहे थे! आज भारत आजादी के बाद दूसरा बड़ा जश्न मना रहा है।

Ad
Ad
Ad
Ad