Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

धामी सरकार जल्द बनाने जा रही हल्द्वानी में रिंग रोड! पढ़ें कहां से होगा काम शुरू…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुष्कर सिंह धामी सरकार जल्द ही हल्द्वानी शहर में ट्रैफिक का लोड कम करने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए हल्द्वानी शहर के किनारे किनारे रिंग रोड बनाए जाने की कार्रवाई प्रारंभ करने जा रही हैं। सीएम पुष्कर धामी सरकार ने इसके लिए आज लोक निर्माण विभाग के सचिव को भेजा था। इसके तहत आज

सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ पंकज पांडेय ने सर्किट हाउस में रिंग रोड को लेकर समीक्षा बैठक ली जिसमें लोक निर्माण विभाग को सेक्टर 1 और सेक्टर 4 में कार्य करने के निर्देश दिए। हल्द्वानी शहर के चारों तरफ बनने वाली रिंग रोड 50.425 किलोमीटर की प्रस्तावित है जिसे 4 सेक्टर में बांटा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर...

पहले सेक्टर में लमचौड़ से लेकर फुटकुवां गन्ना सेंटर तक प्रस्तावित है, दूसरे सेक्टर में गन्ना सेंटर से मोटा हल्दु तक प्रस्तावित है जबकि तीसरे सेक्टर में मोटाहल्दू से खेड़ा गोलापर होते हुए नरीमन काठगोदाम तक रिंग रोड प्रस्तावित है। चौथा सेक्टर नरीमन से गुलाब घाटी होते हुए ब्युरा पनियाली होते हुवे फतेहपुर के पास तक प्रस्तावित है।

लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सचिव लोक निर्माण डॉ पंकज पांडे ने निर्देश दिए की चार सेक्टर की इस रिंग रोड में लोक निर्माण विभाग पहले और चौथे सेक्टर के कार्य को तेजी के साथ करें जबकि दूसरे और तीसरे सेक्टर के कार्य को एनएचएआई द्वारा अपने प्रोजेक्ट में ले लिया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट...

सचिव लोक निर्माण ने निर्देश दिए कि पहले और चौथे सेक्टर के लिए भूमि अधिग्रहण वह वन भूमि हस्तांतरण सहित अन्य विभागीय कार्यों को पूरा किया जाए।इस अवसर पर जिलाधिकारी वंदना सिंह, अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, ईई लोनिवि अशोक चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad