
लालकुआँ। निकाय चुनाव के लिए भीतरखाने संभावित उम्मीदवार तैयारी में जुट गए हैं! वर्तमान चेयरमैन लालचंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, पवन कुमार चौहान, हेमंत नरूला, के सी पंत, दीवान सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, राजकुमार सेतिया, अरुण बाल्मिकी, भुवन पाण्डेय, सरदार गुरदीप सिंह, रवि शंकर तिवारी,महेंद्र कुमार, बॉबी सम्मल सहित कई लोग जन संपर्क अभियान में जुटे हैं!
लालकुआं का चेयरमैन भाजपा का होगा या कांग्रेस का ये तो चुनाव तय करेंगे लेकिन इतना जरूर है कि सीट सामान्य हुई तो चुनाव जबरदस्त होगा!
आरक्षित सीट सामान्य हुई तो चुनाव का नजारा देखने लायक होगा क्योंकि कई लोग तैयारी में जुटे हैं! इधर पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा क्या गुल खिलाते हैं इस पर कांग्रेस की नजरें टिकी हैं! अंदरखाने रामबाबू मिश्रा की भाजपा से टिकट की चर्चा भी हो रही है लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी है।
इसका कारण लोग मान रहे हैं कि विधायक भी चाहते हैं कि उनकी विधानसभा में जो भी चेयरमैन बने भाजपा का बने! इस लिहाज से भी रामबाबू मिश्रा को दमदार भूमिका में देखा जाने लगा है!
लालकुआं में दीवान बिष्ट दानी, धन सिंह, भुवन पाण्डेय, कैलाश पंत क्या गुल खिलाते हैं ये अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)