Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लोकसभा चुनावों को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने ली पहली बैठक! पढ़ें खास खबर…

खबर शेयर करें -

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 की तैयारियों के परिपेक्ष्य में राज्य के समस्त जिलाधिकारियों / जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, एफएलसी सुपरवाईजर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों हेतु दिनांक 26 अगस्त, 2023 को स्थान वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार, विश्वकर्मा भवन, सचिवालय परिसर, देहरादून में राज्य स्तरीय ईवीएम-वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जाँच (एफएलसी) कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला के प्रारम्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा० वी. षणमुगम द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए अवगत कराया गया कि ईवीएम और वीवीपीएटी की FLC प्रक्रिया का निर्वाचन के सफल सम्पादन में अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

निर्वाचन प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न कार्यो का सम्पादन Designated अधिकारी द्वारा ही सम्पादित किया जाना है एवं इनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी को कार्य डेलीगेट नहीं किया जा सकता है।

कार्यशाला के दौरान मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं ई.सी.आई.एल. के तकनीकी प्रबन्धक द्वारा FLC प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कार्यशाला में उपस्थिति सभी अधिकारियों को ईवीएम-वीवीपीएटी संचालन की प्रक्रिया से भिज्ञ कराये जाने हेतु Hands on Practice भी करायी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट...

कार्यशाला में आयोग के प्रतिनिधि के रूप में राकेश कुमार, अवर सचिव, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी सभी प्रतिभागियों को आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों के अनुसार एफ.एल.सी. प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये गये ।

कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा० वी षणमुगम, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल व प्रताप सिंह शाह तथा राज्य के समस्त जिलों के जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी,, नोडल अधिकारी ईवीएम-वीवीपैट, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया । अन्त में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया ।

Ad
Ad
Ad
Ad