Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पुलिस ने शरहदी जनपद से लाकर क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बेचने वाले तस्करों को धर दबोचा! बिंदुखत्ता चौकी इंचार्ज गौरव जोशी की टीम को मिली कामयाबी! पढ़ें कितनी थी शराब…

खबर शेयर करें -

*शरहदी जनपद से शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं की ताबड़तोड़ करवाई में 140 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 02 शराब तस्कर दबोचे

लालकुआं/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी ,श्रीमति संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण में डी आर वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआ द्वारा गठित टीम द्वारा नशे एवं शराब के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 29.08.2023 को लालकुआं पुलिस ने शरहदी जनपद से शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं की ताबड़तोड़ करवाई में 140 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 02 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसमे से अभियुक्त बलवीर सिंह पुत्र हरनाम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी धोराडाम थाना किच्छा उधम सिंह नगर को दो ट्यूब में 70 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज*विभिन्न सरकारी स्कूलों को दी 846.87 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात! पढ़ें विधायक डॉक्टर मोहन बिष्ट ने क्या रखी समस्या...

गिरफ्तार1- बलवीर सिंह पुत्र हरनाम सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी धोराडैम थाना किच्छा उधम सिंह नगर

पुलिस टीम1-उप निरीक्षक गौरव जोशी (चौकी प्रभारी बिन्दूखत्ता)2-आरक्षी दयाल नाथ 3-आरक्षी अशोक कम्बोज4- आरक्षी वीरेंद्र रौतेला

शरहदी जनपद से शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं की ताबड़तोड़ करवाई में 140 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 02 शराब माफिया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी ,श्रीमति संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण में डी आर वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआ द्वारा गठित टीम द्वारा नशे एवं शराब के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 29.08.2023 को *शरहदी जनपद से शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं की ताबड़तोड़ करवाई में 140 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तारकिया।

यह भी पढ़ें 👉  "ब्रेकिंग न्यूज*सीएम कमिश्नर सबको बताया तीन साल में भी नहीं हुआ जल धारा शुरू! पढ़ें भीमताल संवाददाता अपडेट...

जिसमे से अभियुक्त बलदेव सिंह पुत्र भजन सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी धोराडाम थाना किच्छा उधम सिंह नगर को दो ट्यूब में 70 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार1- बलदेव सिंह पुत्र भजन सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी धोरा डाम थाना किच्छा उधम सिंह नगर।

पुलिस टीम1-उप निरीक्षक गौरव जोशी (चौकी प्रभारी बिन्दूखत्ता)2-आरक्षी दयाल नाथ 3-आरक्षी अशोक कम्बोज4- आरक्षी वीरेंद्र रौतेला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad