
काठगोदाम। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपए कम किए जाने पर महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रेनू अधिकारी ने कहा भाजपा सरकार ने रक्षा बंधन पर्व पर महिलाओं को जो तोहफा दिया है उससे महिला वर्ग में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर हैडिल गेट पर महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)