
बिंदुखत्ता। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आज क्षेत्र में अधिकांश मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हाट कालिका मंदिर में आज रात्रि आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है।
वन देवी मंदिर में कल प्रोग्राम होगा। चित्रकूट मंदिर में आज विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसके तहत झांकी निकाली गई और पूरे गांव में झाकी को घुमाया गया। भगवान कृष्ण और सुदामा के आलावा भोले जी भी झांकी में विराजमान रहे।
चित्रकूट के युवाओं द्वारा झांकी निकाली गई जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से आम लोगों ने भी हिस्सा लिया।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)