
सोशल मीडिया के जरिए एक नाबालिक लड़की को फसा कर हरियाणा बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया ऐसे मामले आए दिन सुनने को मिलते हैं आज इसी तरह का मामला अल्मोड़ा जनपद का है। जहां नाबालिग लड़की फेसबुक फ्रेंड से मिलने हरियाणा पहुंच गई। जहां आरोपी ने किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। बरहाल पुलिस ने किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के हवालबाग ब्लाक के एक गांव की नाबालिग लड़की कुछ दिनों पहले लापता हो गए थे, जिसके बाद परिजनों ने राजस्व क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस किशोरी की खोजबीन में जुट गई। मोबाइल को ट्रैकिंग लगाने और संभावित नंबरों से उसकी लोकेशन ट्रेस की गई, तो किशोरी के हरियाणा में होने की लोकेशन मिली। के बाद जब पुलिस हरियाणा के हिसार पहुंची तो वहां मामले का खुलासा हुआ।
किशोरी ने बताया कि फेसबुक के जरिए हरियाणा के हिसार निवासी सोनू से जान पहचान हुई। आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर हरियाणा बुलाया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर जनों के सुपुर्द कर दिया और आरोपी सोनू पुत्र महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिक के बयान पर आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम तथा आईपीसी 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में अल्मोड़ा जेल भेज दिया है।





More Stories
Uttarakhand News:-अवैध खनन पर BJP सांसद का सरकार पर तीखा तंज, कहा- ‘शेर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करते’
उत्तराखंड:- भाजपा से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने फिर उठाया सदन में अवैध खनन का मुद्दा, खनन सचिव ने दे दिया जवाब… देंखे VIDEO
Lalkuan:- सरकार के तीन साल पूरे होने पर आयोजित हुआ बहुउद्धेशीय शिविर, बोले लालकुआँ विधायक…VIDEO