
हल्द्वानी। रेरा लागू किए जाने के खिलाफ आज हल्द्वानी में किसान सड़कों पर उतरे और उन्होंने एसडीएम कोर्ट में सभा की और ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सरकार पर कई आरोप लगाए और बड़े बिल्डर को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया कानून रेरा को बताया।

इस अवसर पर शहर में भारी संख्या में महिलाएं भी आई थीं। कांग्रेस नेता इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं, समाचार लिखे जाने तक सभा जारी थी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)