टिहरी गढ़वाल भिलंगना
पर्वतीय लोकविकास समिति वर्ष 2015 से खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा को दिल्ली से हरिद्वार देहरादून होते हुए खतलिंग ,सहस्रताल और पंवाली तक ले जा रही है । 80 के दशक में पहाड़ के गांधी कहलाने वाले हिमालय गौरव इंद्रमणि बडोनी जी ने इस ऐतिहासिक महायात्रा को प्रारंभ किया था। दूरदर्शी बडोनी जी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य था तिब्बत की सीमा से लगे सामरिक दृष्टि से संवेदनशील खतलिंग क्षेत्र में बाबा अमरनाथ जैसे भगवान भोलेनाथ के पांचवें धाम की लोक प्रतिष्ठा ,गंगी जैसे बदहाल और उपेक्षित जनजातीय गाँव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना और अप्रतिम हरीतिमा से युक्त बुग्यालों के लिए विश्व प्रसिद्ध स्वामी रामतीर्थ की तपस्थली पँवाली काँठा को त्रियुगीनारायण से जोड़ना। इसी उद्देश्य को लेकर पर्वतीय लोकविकास समिति ने दिल्ली में भिलंगना क्षेत्र विकास समिति व खतलिंग देवलंग भिलंग समिति एवं भिलंगना घाटी में खतलिंग पर्यटन विकास मण्डल और व्यापार मण्डल घुत्तू के सहयोग से समिति के तत्कालीन अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सेमवाल और सचिव बीर सिंह राणा ने प्रतिवर्ष संचालित करने का निश्चय किया । तत्पश्चात इस महायात्रा से भिलंगना घाटी कि मातृशक्ति और युवाशक्ति जुड़ती गई और यह निश्चित किया गया कि 1 सितंबेर को प्रतिवर्ष यात्री दल दिल्ली से चलेगा और खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा 2 सितंबेर को स्वर्गीय बडोनी जी की कर्मभूमि भिलंगना घाटी स्थित प्राचीन श्री रघुनाथ जी मंदिर से प्रारंभ होकर बडोनी जी द्वारा स्थापित श्री नवजीवन आश्रम जनता इंटर कॉलेज में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आगे बढ़ेगी ।
इसी क्रम में वर्ष 2023 की खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा 01 सितंबर 2023 को श्री शिव मंदिर ,साध नगर ,पालम नई दिल्ली से प्रारंभ हुई,जहां मंदिर समिति के पदाधिकारियों और मंदिर के आचार्य जी की उपस्थिति में पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय संयोजक और महायात्रा संचालन समिति के अध्यक्ष प्रो.सूर्य प्रकाश सेमवाल,समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्री दीवान सिंह रावत,सचिव श्री महावीर नैनवाल और कार्यालय मंत्री श्री प्रभाकर ध्यानी ने प्रतीक रूप में सहयात्री बनकर इस यात्रा को रवाना करवाया,बीच में यात्री दल के सम्मानित सदस्य वरिष्ठ पत्रकार और समिति के उपाध्यक्ष श्री व्योमेश जुगरान ,समिति कोषाध्यक्ष एवं महायात्रा संचालन समिति के महासचिव कवि वीर सिंह राणा ,उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्री सुरेशानन्द बसलियाल और युवा सामाजिक कार्यकर्ता श्री अर्जुन राणा भी इस यात्री दल के साथ जुड़े।
पर्वतीय लोकविकास समिति द्वारा आयोजित खतलिंग हिमालय जागरण महायात्रा के यात्रीदल के सदस्य समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र दत्त सेमवाल के नेतृत्व में 2 सितम्बर को प्रातःकाल देहरादून पहुंचे। यहां डिफेंस कॉलोनी, देहरादून में यात्री दल ने महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी से भेंट की। समिति के संयोजक और महायात्रा संचालन समिति के अध्यक्ष प्रो.सूर्य प्रकाश सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार और समिति के उपाध्यक्ष श्री व्योमेश जुगरान,पर्यावरणविद और राज्य आंदोलनकारी श्री सुरेशानन्द बसलियाल और समिति के कोषाध्यक्ष एवं महायात्रा संचालन समिति के महासचिव कवि बीर सिंह राणा ने समिति अध्यक्ष के साथ श्री कोश्यारी से अस्सी के दशक से जारी इस महायात्रा को उत्तराखण्ड सरकार के माध्यम से पर्यटन मान्यता,गंगी गांव को मूल सुविधाएं देने और बूढ़ा केदार- हटकुनी -घुत्तू-पंवाली से त्रियुगीनारायण मोटर मार्ग को शीघ्र निर्मित करवाने का आग्रह किया। इस महायात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद श्री कोश्यारी ने विश्वास दिलाया कि संपूर्ण दस्तावेज और प्रस्ताव मिलने पर वे इस मामले को संबंधित विभाग तक अवश्य पहुंचाएंगे। इसके उपरांत दोपहर बाद भिलंगना घाटी के श्री रघुनाथ मंदिर से खतलिंग पर्यटन विकास मंडल के अध्यक्ष और
महायात्रा संचालन समिति के सचिव सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र कंडारी के नेतृत्व में कुछ युवा गंगी के लिए रवाना हुए। देहरादून वाला यात्री दल
कैलबागी के रास्ते पंवाली के लिए निकल पड़ा। यहां यात्री दल ने दोफंद में रात्रि विश्राम किया और अगले दिन यहां आसपास की छानियों राजखर्क ,महार और पंवाली में स्थानीय पधुपालकों,भेड़पालक गद्दी लोगों और गूजरों से विभिन्न विषयों पर चर्चा कर,पूरे पंवाली क्षेत्र का भ्रमण किया। यहां से लौटकर यात्री दल के सदस्यों ने घुत्तू के राइजिंग सन पब्लिक स्कूल में महायात्रा अभियान के अंतर्गत स्वर्गीय बडोनी के शिक्षक रूप को जीवंत रखने के लिए पर्वतीय
लोकविकास समिति की स्थानीय इकाई और भिलंगना क्षेत्र विकास समिति के सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजित कर कई शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया। इसके साथ ही विगत वर्ष की महायात्रा के सहयात्रियों का स्वागत भी किया गया । इनमें बद्री सिंह रौथान ,भजन रावत,राजेंद्र सिंह चौहान,धर्मानंद सेमल्टी, शिव सिंह रौथान,सुरजीत चौहान,अक्षित रावत आदि प्रमुख थे,कार्यक्रम का संयोजन और संचालन समिति के कोषाध्यक्ष श्री बीर सिंह राणा ने किया।
इसके उपरांत यात्री दल के साथ समिति के भिलंगना इकाई के पदाधिकारी गंगी गांव गए।भगवान सोमेश्वर के दर्शन कर यहां शिक्षकों एवं मातृशक्ति का सम्मान किया। अगले दिन 6 सितम्बर को पंवाली वाला यात्री दल घुत्तू लौटा तो चंद्र कंडारी के नेतृत्व वाला यात्री दल इसी दिन शाम को खतलिंग सहस्र ताल की यात्रा पूर्ण कर दोपहर में घुत्तू पहुंचा।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…