डोईवाला।
उत्तर प्रदेश हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और देहरादून पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के उत्पीड़न व शोषण के विरोध में
बार कौंसिल आफ उत्तराखंड के आहवान पर परवादून बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने न्याय कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया।
डोईवाला में बार कौंसिल आफ उत्तराखंड के आहवान पर परवादून बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष फूल सिंह लोधी एवं
सचिव मनोहर सिंह सैनी के नेतृत्व में न्याय कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस अवसर पर परवादून बार एसोसिएशन अध्यक्ष फूल सिंह लोधी एवं सचिव मनोहर सिंह सैनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ में विगत 29 अगस्त को पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं को पूर्व नियोजित षड़यंत्र के तहत लाठीचार्ज कर गंभीर रूप से घायल किया गया साथ ही कई महिला अधिवक्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उनसे छेड़छाड़ भी की गयी जिससे उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के अधिवक्ताओं व आम जनमानस में भारी रोष है और अधिवक्ताओं द्वारा लगातार उपरोक्त घटना में सम्मिलित दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की जा रही है किंतु इसके बावजूद भी उक्त मामले में कोई ठोस कार्यवाही करने में उत्तर प्रदेश सरकार विफल साबित हो रही है और कहा की यदि शीघ्र ही कोई कार्यवाही नहीं हुई तो द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही देहरादून पुलिस द्वारा अधिवक्ता समाज का शोषण एंव उत्पीड़न किया जा रहा है।
देहरादून पुलिस द्वारा चर्चित रजिस्ट्री/भूमि घोटालों में सिर्फ अधिवक्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है जबकि रजिस्ट्रार दफ्तर व तहसील के आला अधिकारियों द्वारा उपरोक्त रजिस्ट्री/भूमि घोटाला को अंजाम दिया गया है, उनके विरूद्ध अभी तक पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी है और खेद का विषय है परवादून बार एसोसिएशन डोईवाला उपरोक्त घोटाले के निष्पक्ष जाँच कराने की मांग करती है। इस दौरान अध्यक्ष फूल सिंह लोधी, एडवोकेट सुशील कुमार वर्मा, मनीष कुमार यादव, मनीष धीमान, साखर हुसैन, अशरफ अली, सन्दीप जोशी, तरन्नुम सलीम आदि अधिवक्ताओं मौजूद थे।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…
छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर…
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…