डोईवाला।
नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में डेंगू से बचाव एवं जन जागरूक अभियान के तहत घरों, दुकानों के आस पास गंदगी मिलने पर 15 व्यक्तियों से 12500 रु0 जुर्माना वसूला,
डोईवाला नगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी सचिन रावत ने बताया कि देहरादून जिलाधिकारी एवं डोईवाला उप जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के में आज नगर पालिका परिषद् टीम द्वारा डोईवाला के विभिन्न क्षेत्र के ऐसे स्थलों का निरीक्षण किया गया जहां पर साफ पानी एकत्रित होने की संभावना है जिसमें लार्वा पैदा होने पर संभावना हो, कई जगह मौके पर संबंधित व्यक्ति की लापरवाही से साफ पानी और गंदगी एकत्रित होता हुआ पाया गया, जिसके क्रम में नगर पालिका टीम द्वारा 15 व्यक्तियों पर जुर्माना कर तथा 12500 रु0 का जुर्माना वसूला गया और साथ ही सभी को डेंगू से बचाव हेतू जागरूक किया गया और बताया गया कि वह किसी भी हालत में साफ पानी को ज्यादा दिन तक अपने आसपास या घरों के आसपास एकत्रित न होने दें आप सबके द्वारा किए गए छोटे से उपाय से डेंगू के लार्वा को समाप्त किया जा सकता है जनता के स्वास्थ्य हित में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनहित में अभियान तेलीवाला, प्रेम नगर, भानियावाला क्षेत्र में चलाया गया। अभियान में अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, TS रविंद्र पवार , JE अखिलेश खंडूरी, शुभम, अंकित आदि मौजूद थे।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…
छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर…
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…