डोईवाला।
हिमालय दिवस पर हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ देवयानी सेमवाल को यूरोप की सबसे ऊँची चोटी का सफलता पूर्वक आरोहण करने और दिनेश लाल को हिमालयीय शिल्प कला के संरक्षण, संवर्धन के विशेष योगदान में शॉल भेंट और पांच हजार की नकद सम्मान राशि से सम्मानित किया।
हिमालयीय विश्वविद्यालय देहरादून के सभागार में हिंदी विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं हिमालय दिवस के अवसर मुख्य अतिथि हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ देवयानी सेमवाल को यूरोप की सबसे ऊँची चोटी का सफलता पूर्वक आरोहण करने और दिनेश लाल को हिमालयीय शिल्प कला के संरक्षण, संवर्धन के लिए किये गए विशेष योगदान के लिए सम्मान पत्र, शॉल भेंट और पांच हजार की नकद सम्मान राशि से सम्मानित किया। हिमालय दिवस पर डॉ. निशंक ने विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर हिमालयीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.काशीनाथ जेना जी, प्रति-कुलपति डॉ. राजेश नेथानी, डॉ. योगेंद्रनाथ शर्मा ‘अरुण ‘ जी, डॉ. सुशील उपाध्याय जी, डॉ. सुचित्रा मलिक जी, श्रीमती रश्मि चौहान जी, डॉ. अनिल कुमार झा,डॉ मनीषा अग्रवाल,डॉ निशांत जैन, डॉ. ममता कुंवर सहित समस्त शिक्षक, शोधार्थी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)