हल्द्वानी। प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला गौलापार में मास्टर ट्रेनरों द्वारा सामान्य निर्वाचन लोक सभा 2024 की तैयारियों हेतु 15 व 16 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से प्रशिक्षण दिया जायेगा।
निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु संसाधन व्यक्ति / मास्टर प्रशिक्षक (Resource persons/ Master trainers) तैयार करने हेतु डीएलएमटी/एएलएमटी के पद पर समस्त अधिकारियों को राज्य के मास्टर ट्रेनरों द्वारा 15 व 16 सितम्बर 2023 को प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला गौलापार में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी ने समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला गौलापार में 15 व 16 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से प्रशिक्षण मंे अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)