उत्तरकाशी जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। शुक्रवार शाम को गंगोत्री हाईवे पर सैंज के पास एक वाहन दुघर्टनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायलों अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि वाहन में कुल छह लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एंबुलेंस के साख मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।


















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)