Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

जनपद 108 की 23 ऐबुलैंस! डीएम ने ली चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक! पढ़ें कितने रुपए का हुआ अनुमोदन…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रबन्धन समिति बेस एवं महिला चिकित्सालय की बैठक लेते हुये वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रथम किश्त के रूप मे 1 करोड़ के अनुदान एवं 70 लाख यूजर चार्जेस से प्राप्त धनराशि का अनुमोदन किया गया।

जिसमें 50 हजार की धनराशि चतुर्थ श्रेणी कार्मिकांे के देय वर्दी भत्ते के भुगतान, 2 लाख फार्मो की छपाई, लेखन सामग्री, प्रिंटर आदि के लिए 18 लाख की धनराशि से चिकित्सालय के लिए औषधि, पटटी आदि,15 लाख की धनराशि से चिकित्सालय के उपकरणों के रखरखाव हेतु अनुमोदन किया गया।

विभिन्न मदों में देनदारियों हेतु प्रस्ताव को समिति द्वारा पारित किया गया। साथ ही चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के निर्देश दिए ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद

जनपद में वर्तमान में 108 ऐबुलैंस के कुल 23 वाहन संचालित है जिनमें से कुछ वाहन खराब होने पर जिलाधिकारी ने 108 के इंचार्ज को ऐबुलैंस की संख्या बढाने के साथ ही खराब एंेबुलैंस को 48 घंटे के भीतर मरम्मत कर आरटीओ से फीट पूर्व रामनगर भ्रमण के दौरान स्वर्गीय राम दत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के विषय में लगातार मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए पीपीपी मोड पर संचालन हेतु चयनित कंपनी के प्रतिनिधियों को देहरादून से वार्ता हेतु बुलाने के निर्देश सीएमओ को निर्गत किए थे, जिसके क्रम में आज संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित हुए, जिनकी बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चिकित्सालय में साफ सफाई के साथ ही मरीजों के साथ व्यवहार ठीक ना होने की शिकायत लगातार मिल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

जिलाधिकारी ने ओपीडी की टाइलेट को दिन में तीन बार सफाई कराने व शिकायतों के समाधान के लिए एक कार्मिक की हॉस्पिटल के शिकायत निवारण अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्देश दिये ताकि जन शिकायतों का निस्तारण समय से हो सके।

उन्होंने कहा चिकित्सालय में रजिस्ट्रेशन व्यवस्था सुचारू की जाए तथा चिकित्सालय परिसर में पानी के साथ ही साफ सफाई व्यवस्था नियमित की जाए। चिकित्सालय के सम्बन्ध में पीपीपी मोड़ संचालक कर्ता द्वारा आश्वस्त किया गया कि 15 दिन के भीतर चिकित्सालय की कमियों को दूर कर दिया जाएगा व पुनः शिकायत नहीं मिलेगी।


इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि कमलेश कुमार जोशी, विधायक प्रतिनिधि इर्षत अली, सीएमएस डॉ सविता ह्यांकी, डॉ ऊषा जंगपांगी, एसीएमओ डॉ ऐन सी तिवारी, कोषाधिकारी हेम चन्द्र कांडपाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad