डोईवाला
मा0 मुख्य मंत्री द्वारा 2025 तक ड्रगस फ्री उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर ग्राम चौपाल का आयोजन कर केशवपुरी डोईवाला में आमजन को नशे के विरूद्ध जागरूक किया।
डोईवाला कोतवाली से प्राप्त जानकारी मा0 मुख्य मंत्री द्वारा 2025 तक उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री किये जाने की परिकल्पना को साकार किये जाने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर नशे के विरूद्ध आमजन को जागरूक करने के उद्देशय से प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी डोईवाला मे ग्राम चौपाल का आयोजन किया जिसमे करीब 100-150 उपस्थित लोगो को प्रभारी निरीक्षक द्वारा जनसहभागिता पुलिसलिंग स्थापन हेतु नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर देहरादून ANTF टीम के नम्बर चौपाल के माध्यम से प्रसारित कर आमजन को जागरूक किया गया और लोगो को नशे व नशा तस्करो/विक्रताओ के विरूद्ध कार्यवाही करने को अपने-अपने गांव/मौहल्लो मे स्थानीय लोगो की टीम बनाने को कहा और साथ अगर कोई व्यक्ति नशा बेचने का कार्य करता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देने हेतु अपील की गयी साथ ही उक्त कार्यक्रम थाना क्षेत्र मे निरन्तर रूप से अन्य शैक्षिक संस्थान व ग्राम सभा/मौहल्लो आदि मे नशे के विरुद्ध पुलिस का जनजागरूक अभियान जारी रहेगा।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…
छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर…
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…