डोईवाला
कोतवाली डोईवाला क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी हर्रावाला क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था, अपराधी घटनाओ पर अंकुश, किरायेदारो व संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग/सत्यापन ना कराये जाने पर पुलिस द्वारा 42 लोगों के चालान कर 4 लाख 20 हजार का जुर्माना किया।
कोतवाली से प्राप्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था, अपराधी घटनाओ पर अंकुश और बाहरी राज्यो से आये क्षेत्र मे किरायेदारो, संदिग्ध लोगों की चैकिंग/सत्यापन में डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा हर्रावाला पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गॉड के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष चैकिग के दौरान हर्रावाला क्षेत्र दिल्ली फार्म/निर्मल बस्ती/रेलवे स्टेशन के पास सत्यापन अभियान में किरायेदारो/संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग की गयी जिसमें त्रुटि मिलने एवं पुलिस को जानकारी नहीं देने पर पुलिस टीम द्वारा 42 लोगों के पुलिस अधिनियम मे चालान कर 4 लाख 20 हजार का जुर्माना किया, हर्रावाला पुलिस चौकी इंचार्ज कमलेश प्रसाद गॉड ने हर्रावाला क्षेत्र के सभी लोगों को शांति एवं कानून, बाहरी लोगों के सत्यापन को जनजागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया और उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील भी की है कि अगर क्षेत्र में कोई भी बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है इसकी सूचना तुरन्त डोईवाला कोतवाली पुलिस-01352716230 एवं 112 न0 पर पुलिस को तुरन्त सूचना दे पुलिस द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी और उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाली डोईवाला क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्तियो का सत्यापन अभियान जारी रहेगा।


















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)