
भीमताल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल भीमताल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रामलीला मैदान मल्लीताल में पीएम नरेंद्र मोदी की दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में विधायक राम सिंह कैड़ा , मंडल अध्यक्षा श्रीमती कमला, एवं कार्यकारणी पदाधिकारी व जिला पंचायत सदस्य अनिल चनोंतिया सहित ब्लाक प्रमुख धारी श्रीमती आशा रानी,महिला मोर्चा की अध्यक्ष /मंत्री जया बोरा , लता पलड़िया सहित,नैनीताल महिला मोर्चा, एवं भीमताल युवा मोर्चा, किसान मोर्चा सहित तमाम लोगों ने रक्तदान शिविर में सहभागिता कर देश हित में रक्तदान किया।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)