बिंदुखत्ता। यहां गौला नदी किनारे लगने वाला नन्दा सुनंदा मेला इस वर्ष 22 और 23 को होगा। इसकी जोरदार तैयारी चल रही है। हर साल हजारों लोग इस मेले में पूरी रात उत्तराखंड की संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं। सालों के बिछड़े हुए लोग इस मेले में मिल जाते हैं। इस मेले में हजारों की भीड़ देखने को मिलती है। इसे होगरा पार्टी का मेला भी कहा जाता है।
( कार्यक्रम सूची)
21 सितंबर 1-हिमालय से ब्रह्मकमल लाना शाम 7बजे.2-माता के गीत झोड़े रात्रि 9बजे. 22सितंबर1- कलश यात्रा सुबह 9बजे2- हवन यज्ञ सुबह 11बजे3- माता का श्रगार सुबह 11 बजे4- माता का डोला और नंदा राजजात यात्रा का भव्य रूप शाम 5 बजे (मोहन सिंह मेहता )सचिव के आवास से प्रारम्भ.4- माता के गीत व झोड़ा चाचरी सस्कृतिक कार्यक्रम रात भर. 23 सितंबर1- भंडारा दोपहर 12 बजे.2- मूर्ति बिसर्जन शाम 3 बजे.3- महोत्सव समापन शाम 6 बजे
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…