
बिंदुखत्ता। यहां इंद्रा नगर द्वितीय में हर साल की तरह इस बार भी नंदा सुनंदा मेला प्रारंभ हो गया है। मेला प्रारंभ होने पर विशाल कलश यात्रा माता के डोले के साथ निकाली गई जो कार रोड बाजार होकर शिव मंदिर परिसर पहुंची फिर दो किलोमीटर लंबी दूरी तय करके वापस मंदिर परिसर पहुंची।
हर साल की तरह इस वर्ष भी सम्पूर्ण क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया और माता के डोले के साथ जयकारे लगाते हुए हुजूम उमड़ पड़ा जिसे देखने को बाजार में भीड़ जमा थी।

नंदा सुनंदा मेला प्रारंभ होने पर क्षेत्र के अधिकांश सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बताते चलें यह मेला कार रोड की शान माना जाता है और इसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।
यह मेला हर साल दो दिन तक चलता है जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति का प्रदर्शन किया जाता है।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…