
बिंदुखत्ता। यहां इंद्रा नगर द्वितीय में हर साल की तरह इस बार भी नंदा सुनंदा मेला प्रारंभ हो गया है। मेला प्रारंभ होने पर विशाल कलश यात्रा माता के डोले के साथ निकाली गई जो कार रोड बाजार होकर शिव मंदिर परिसर पहुंची । यह विशाल कलश यात्रा क्षेत्र के सभी मंदिरो से होते हुए वापस माँ नंदा सुनंदा के प्रांगण में वापस पहुंचेगी ।

हर साल की तरह इस वर्ष भी सम्पूर्ण क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया और माता के डोले के साथ जयकारे लगाते हुए हुजूम उमड़ पड़ा जिसे देखने को बाजार में भीड़ जमा थी।
नंदा सुनंदा मेला प्रारंभ होने पर क्षेत्र के अधिकांश सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बताते चलें यह मेला कार रोड की शान माना जाता है और इसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।
यह मेला हर साल दो दिन तक चलता है जिसमें उत्तराखंड की संस्कृति का प्रदर्शन किया जाता है।














More Stories
देहरादून:-मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर लगी मोहर,
लालकुआं पुलिस एक्शन में, सत्यापन कार्यवाही हुई तेज… अगर आपने भी नही कराया है सत्यापन तो जल्द करवा लें….
नैनीताल:-एडवोकेट पुष्पा भट्ट उप महाअधिवक्ता से पदोन्नत होते हुए बनी अपर महाधिवक्ता , पढ़े खास खबर…