
लालकुआं/हल्द्वानी। लालकुआं पुलिस और एसओजी टीम ने नशे के विरुद्ध अभियान चलाया है इस क्रम में आज पुलिस ने बरेली में तैनात यूपी पुलिस के एक सिपाही सहित तीन लोगों को मोटरसाइकिल सहित दबोचने में सफलता हासिल की है।
पुलिस कप्तान ने आज वर्क आउट करते हुए बताया कि तीन लोग मोटरसाइकिल में एक किलो स्मैक लेकर बरेली से आ रहे थे। पुलिस और एसओजी टीम ने तलाशी ली तो इनके पास एक किलो स्मैक बरामद हुई।
पकड़े गए तीनों आरोपियों में एक यूपी पुलिस का सिपाही भी शामिल है जो बरेली में तैनात बताया गया है।
लंबे समय बाद एक करोड़ रूपए की स्मैक बरामद होने पर एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं पुलिस और एसओजी टीम को बधाई दी है।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*पानी के चैंबर में गिरा सांड! पढ़ें लालकुआं अपडेट…
*ब्रेकिंग न्यूज*कर्नल अजय कोठियाल बने (अध्यक्ष) उत्तराखण्ड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के! पढ़ें रेनू अधिकारी सहित कितनों की हुई ताजपोशी…
*राष्ट्रीय समाचार*बिड़ला रियल स्टेट और आई टी सी के बीच संपन्न हुआ सी पी पी हस्तांतरण समझौता! पढ़ें किसने किया था इस उद्योग को स्थापित…