Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

नैनीताल में भू-स्खलन के बाद जागा प्रशासन! पढ़ें नैनीताल अपडेट…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल के आवागढ़ कम्पाउण्ड में स्थित चार्टन लॉज में दिनांक 23.09.2023 को हुए भू-स्खलन के उपरान्त राहव व बचाव कार्य किये गए**दरारों को ढकने एवं झाड़ी कटान का कार्य*

प्रभावित क्षेत्र का अपर जिलाधिकारी (वि / रा), नैनीताल, सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल, उप जिलाधिकारी, नैनीताल द्वारा तकनीकी विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा भू-स्खलन की संवेदनशीलता के दृष्टिगत तात्कालिक सुरक्षात्मक कार्यों के साथ-साथ अन्य संवेदनशील भवनों का चिन्हीकरण करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से इन परिवारों को भी अन्यत्र सुरक्षित स्थानों पर भेजने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अग्निवीर की भर्ती 11 से होगी! संपर्क करें हेल्प लाइन नंबर पर...

*प्रभावित क्षेत्र का तकनीकी निरीक्षण एवं संवेदनशील व असुरक्षित क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित*एक्सपोज्य सतह को तारपोल के माध्यम से पूरी तरह से ढकने एवं भू-स्खलन के टो क्षेत्र को जीयो बैग्स से तात्कालिक रोकथाम का कार्य किया गया।

दिनांक 23.09.2023 को संवेदनशील 05 परिवारों को सुरक्षित स्थलों (02 परिवार सी. आर. एस. सी. स्कूल तथा 03 परिवारों को चन्द्र भवन) में शिफ्ट करा दिया गया था तथा 12 अन्य परिवार जो कि भू-स्खलन के आस-पास के घरों में निवासरत् हैं, अपने रिस्तेदरों / परिचितों के घरों में सुरक्षा के कारणों से शिफ्ट हो गये थे ।

24.09.2023 को उक्त 17 परिवारों के अतिरिक्त 08 अन्य भवनों को संवेदनशील चिन्हित करते हुए परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...

अधिकांश परिवार सुरक्षा की दृष्टि से अपने परिचितों के घर पर निवास कर रहे हैं। कुछ परिवार जोकि किराए के भवनों में रह रहे थे, वे अन्यत्र किराए के भवनों में चले गये हैं तथा 01 संवेदनशील भवन पूर्व से ही खाली था।

इनमें से 14 भवन स्वामियों द्वारा अपना भवन खाली करने उपरान्त ताला लगा दिया गया है, शेष भवनों से सामान खाली करते हुए ताला लगाए जाने की कार्यवाही चल रही है। इसके अतिरिक्त आस-पास के 12 अन्य भवन स्वामियों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

Ad
Ad
Ad
Ad