नैनीताल। उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती सुजाता सिंह के मार्गदर्शन के दृष्टिगत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी द्वारा कुंदन लाल शाह ट्रस्ट नगर पालिका राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सुखताल में नालसा( बच्चों के लिए बोल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं और उनकी सुरक्षा) योजना 2015 पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जागरूकता शिविर में पराविधिक स्वयंसेवक यशवंत कुमार द्वारा छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य विस्तार के बारे में बताया गया, तथा परामर्श और कानूनी सलाह की प्रकृति में निःशुल्क और सक्षम कानूनी सहायता प्रदान करना,न्यायलय और न्यायाधिकरणों के समक्ष मामलों के संचालन में निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करना, की जानकारी दी गई।
शिविर में सीनियर सिविल जज बीनू गुलयानी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक बालक बालिका समस्त स्तरों पर सुरक्षा का अधिकार रखता है एवं वह किसी हानि, शोषण, उपेक्षा आदि से ग्रस्त नहीं किया जा सकता। किसी बालक की गोपनीयता विधिक सेवा संस्थानों के समस्त स्तरों पर सुरक्षित की जायेगी ।
तथा बाल विवाह , बाल श्रम मजदूरी , पोस्को एक्ट , रोड सेफ्टी रूल, बच्चो के अधिकारो का हनन, अपराधी किशोरों की देखभाल सुरक्षा, किशोर न्याय बोर्ड, बाल संप्रेक्ष गृह सम्बन्धित जानकारी दी गई । विद्यालय की अध्यापक अध्यापको द्वारा विद्यालय की समस्याओं के बारे मे जानकारी देते हुए उन्हे स्थाई लोक अदालत के बारे मे जानकारी दी गई ।
जागरूकता शिविर में प्रधानाचार्य विमला बिष्ट द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तराखंड का आभार व्यक्त किया, जो समय-समय पर अपने जागरूकता शिविरों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक करने का कार्य करते हैं।
जिनसे छात्रों में सरल कानूनी ज्ञान वह समाज में फैली हुई असामाजिकता को रोकने में मदद मिल सकती है।
जागरूकता शिविर मे उमा भाकुनी, नीतू रावत, पूजा आर्या सीमा शाह, डॉ विनीता पाठक, रश्मि पांडे, इत्यादि अध्यापिकाये मौजूद रहे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…