Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

कल होगा पितृ समुदाय का अंतिम तर्पण! 14 अक्टूबर को पितृ पक्ष समापन पर अपने लोक चले जायेंगे पितृ! पढ़ें 16 श्राद्ध समापन अपडेट…

खबर शेयर करें -

भारत माता कई नियम कानून भी धार्मिक आधार पर लागू किए है! जिसका सरकारी प्रमाण नहीं वैज्ञानिक आधार नहीं लेकिन आस्था और विश्वास के आगे सभी प्रमाण फेल हैं! यम और नियम का पालन पशु पक्षी तक जिस देश में करते हों वह देश कैसा होगा कल्पना की जा सकती है!

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-NDRF ने CPP लालकुआँ में आयोजित किया आपदा प्रबंधन राहत एवं बचाव जागरूकता कार्यक्रम...

कई त्यौहार इस देश में प्रकृति से जुड़े हैं जिसका ज्ञान शास्त्र से मिलता है! पितृ ऋण कैसे तारा जाय इसके लिए भारत में हर साल सोलह श्राद्ध आते हैं जिसे श्राद्ध पक्ष कहते हैं! इस दौरान पितृ तर्पण, पिंड दान सहित कई विधि से तर्पण किया जाता है!

हर बेटा अपने पूर्वज का श्राद्ध कर्म करता है! इस दौरान जो, तिल का बहुत महत्व होता है! कल 14 अक्टूबर को पितृ अमावस्या तिथि है जिसका पितृ तर्पण आदि कर्म छूट गया होता है तिथि पर श्राद्ध नहीं हो सका वह सभी बंधु बांधव पितृ अमावस्या को तर्पण कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें 👉  महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर...

गो माता को पितृ निमित्त तिल लगा गगरास देना शुभ होता है! पितृ पक्ष समापन के बाद 15 अक्टूबर से नवरात्र आगमन हो रहा है।

Ad
Ad
Ad
Ad