हल्द्वानी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 14 अक्टूबर से विशेष चैकिंग अभियान में 321 वाहनों के चालान, 08 वाहन सीज किया गया।
इस आशय जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि जिसमें परिवहन विभाग की जनपद नैनीताल एवं अन्य जनपदों की सम्मिलित कुल 13 प्रवर्तन दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त 13 प्रवर्तन दलों द्वारा जनपद नैनीताल के विभिन्न मुख्य मार्गों हल्द्वानी-कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग, हल्द्वानी-लालकुआँ- पन्तनगर मार्ग, हल्द्वानी- रूद्रपुर एवं हल्द्वानी-चोरगलिया मार्ग सहित हल्द्वानी और रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी एवं नैनीताल नगरीय क्षेत्र में भी चैकिंग का अभियान संचालित किया गया।
उन्होंने बताया कि चैकिंग अभियान में कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 12 बस, 46 टैक्सी व मैक्सी, 76 दो पहिया वाहन, 32 ऑटो व ई-रिक्शा एवं 83 भार तथा अन्य 77 सहित कुल 321 वाहनों के चालान किये गये तथा 08 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया।
अभियान के दौरान 38 ओवरलोड यात्री वाहन, 08 ओवरलोड भार वाहन के चालान किये गये, 19 वाहन बिना फिटनेस 14 बिना परमिट, 55 बिना लाईसेन्स, 58 बिना टैक्स, 32 बिना बीमा, 68 बिना हेल्मेट, 24 बिना सीट बैल्ट के चालान एवं 14 बिना HSRP, 03 चालान मोबाईल पर बात करना, 11 भार वाहन में सवारी, 15 ट्रिपल राईडिंग सहित तथा अन्य अभियोगों में 135 से अधिक चालान किये गये।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…